Ballia : चांददियर पुलिस चौकी को थाना बनाने की उठने लगी मांग

यूपी बिहार सीमा के मांझी घाट पर स्थित है चांददियर पुलिस चौकी
रोशन जायसवाल,
बलिया। चांददियर पुलिस चौकी को थाने में तब्दील कर देना चाहिए, क्योंकि मांझी घाट से बैरिया थाना की दूरी करीब 13 किलोमीटर है। वहीं मांझी पुल से चांददियर पुलिस चौकी की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है। चांददियर पुलिस चौकी को थाना इसलिये बनाना जरूरी है कि यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित यह पुलिस चौकी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बगल में स्थित है।
जबकि बैरिया थाना बैरिया-रानीगंज मार्ग पर स्थित है, जो बैरिया बाजार से काफी दूर है। ऐसे में चांददियर पुलिस चौकी को थाना बना देना चाहिए। चांददियर का खास मायने यह है कि इसी पुलिस चौकी से होकर जेपी के गांव जयप्रकाशनगर हम जाते है और कारगिल शहीद के गांव भी इसी रास्ते से जाते है। चांददियर पुलिस चौकी से करीब दो किलोमीटर बकुल्हा स्टेशन है। चांददियर पुलिस चौकी से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर उपसभापति हरिवंश जी का भी घर है।
बिहार का सिताबदियारा और उत्तर प्रदेश का जयप्रकाश नगर इसकी चांददियर पुलिस चौकी से होकर लोग जाते है। कुछ लोगों की मानें तो बलिया जिले में 10 से 12 किलोमीटर दूरी की पर थाना स्थित है लेकिन बैरिया बाजार से चांददियर पुलिस चौकी 12 किलोमीटर स्थित हैं। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से बिहार की सीमा पर चांददियर पुलिस चौकी को थाना बना देना चाहिए।
उदाहरण के रूप में बलिया से फेफना की दूरी लगभग 11 किलोमीटर है, वहां पर फेफना थाना है।
बलिया से सुखपुरा की दूरी 11 किलोमीटर है वहां सुखपुरा थाना है। दुबहड़ भी बलिया से लगभग 10 किलोमीटर है वहां दुबहड़ थाना है। ऐसे में चांदपुर दियर पुलिस चौकी को थाना बना देना चाहिए। जेपी का गांव चांददियर पुलिस चौकी में नहीं बल्कि थाने में आ जाएगा। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना चाहिए और शासन को अवगत कराना चाहिए।

