Ballia : सड़क किनारे मिट्टी में दबा मिला अर्धविक्षिप्त व्यक्ति का शव, 10 दिन से था लापता

सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रुद्रवार गांव के समीप सड़क किनारे मिट्टी में दबा एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और जांच शुरू की। शव की पहचान मृतक के पास मिले पैकेट में रखे आधार कार्ड से की गई।
मृतक की पहचान रामलगन (50) पुत्र भृगु नाथ, निवासी खवासपुर थाना पकड़ी के रूप में हुई। पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की और बताया कि रामलगन मानसिक रूप से अस्वस्थ (अर्धविक्षिप्त) थे तथा करीब दस दिन पहले घर से अचानक लापता हो गए थे। इसके बाद से परिजन उनकी लगातार तलाश कर रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया ने बताया कि रुद्रवार गांव के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिट्टी में दबा मिला था। शव की पहचान कर परिजनों से जानकारी ली गई। परिजनों के अनुसार मृतक अर्धविक्षिप्त था और लंबे समय से बीमार चल रहा था। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

