Ballia : ददरी मेला : कलाकारों पर अब तक खर्च हो चुके करीब 20 लाख, निरहुआ, आम्रपाली और शिल्पी राज ने जमाई धूम

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला इन दिनों अपनी पूरी रौनक पर है। मेले के भारतेंदु मंच पर लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर जारी है, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। परंपरागत रूप से ददरी मेले का संचालन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नगरपालिका द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन इस बार पूरा जिम्मा जिला प्रशासन ने संभाल रखा है। सूत्रों के अनुसार, ददरी मेले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में आने वाले कलाकारों पर अब तक लगभग 18 से 20 लाख रुपये तक का खर्च हो चुका है।
बीते 16 नवंबर को आयोजित भोजपुरी नाइट्स में भोजपुरी फिल्म अभिनेता एवं पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने अपनी दमदार प्रस्तुति से युवाओं के दिलों में खास जगह बनाई। जैसे ही यह जोड़ी मंच पर पहुंची, पूरा पंडाल ‘भृगु बाबा’ के जयकारों से गूंज उठा। दोनों कलाकारों ने लोकप्रिय गीतों के जरिए दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया।

इधर भारतेंदु मंच पर बुधवार की शाम भोजपुरी संस्कृति के रंगों में रंगी नजर आई। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका शिल्पी राज का भव्य सम्मान किया गया। शिल्पी राज ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन पर दर्शक थिरक उठे। कुल मिलाकर, ददरी मेला इस बार न केवल सांस्कृतिक विविधता का शानदार प्रदर्शन कर रहा है, बल्कि भोजपुरी कला और कलाकारों के प्रति लोगों के उत्साह का भी बड़ा उदाहरण बन रहा है।

