Ballia : साइबर क्राइम: पुलिस ने पीड़ित को लौटाए सात हजार

बैरिया (बलिया)। साइबर अपराध के क्रम मे मोबाइल से मैसेज करके दूसरे के खाते से फ्रॉड के जरिए खाते से 7 हजार रुपए निकाल लेने के मामले में बैरिया पुलिस ने पीड़ित नीरज कुमार निर्मल निवासी भरत छपरा थाना बैरिया का पैसा वापस करा दिया है। साइबर ठगी के शिकार पीड़ित का पैसा वापस मिलने पर बैरिया पुलिस के प्रति आभार जताया है।
मामले का पटाक्षेप करने वाले इंस्पेक्टर क्राइम अशोक दत्त त्रिपाठी ने बताया कि साइबर क्राइम इस समय बड़ी संख्या में हो रहा है। इसी क्रम में पीड़ित का पैसा फोन कॉल करके उड़ा लिया गया था,किंतु अब वह पैसा त्वरित कार्रवाई के कारण वापस हो गया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि की अनजान काल या मैसेज रिसीव ना करें। पैसे वगैरह के संदर्भ में या बैंक डिटेल आदि के संदर्भ में किसी से जानकारी साझा ना करें। नही तो गड़बड़ी हो सकती है।

