Ballia : व्हाट्सएप पर शादी कार्ड भेजकर साइबर ठगी: बलिया में दो खातों से 90 हजार रुपये उड़े

बलिया। साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका ईजाद कर लिया है। अब वे लोगों के व्हाट्सएप पर शादी के कार्ड के बहाने एपीके फाइल भेजकर बैंक खातों से रुपये उड़ा रहे हैं। जिले में ऐसे दो मामले सामने आए हैं, जिनमें कुल 90 हजार रुपये खातों से गायब हो गए। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।
साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, एपीके (एंड्राइड एप्लीकेशन पैकेज) एक इंस्टॉलेशन फाइल होती है, जिसे अक्सर ठग व्हाट्सएप मेसेज के जरिए भेजते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति इस फाइल पर क्लिक करता है, तो यह उसके मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल कर देता है और मोबाइल का रिमोट एक्सेस ठगों को मिल जाता है। इसके बाद वे पीड़ित के एसएमएस, व्हाट्सएप और बैंकिंग ऐप तक पहुंचकर मिनटों में खाते से रुपये ट्रांसफर कर लेते हैं।
पहला मामला: 35 हजार रुपये की ठगी
शहर के सतनी सराय निवासी सुरेंद्र प्रसाद के व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से फाइल आई। फाइल क्लिक करते ही मोबाइल बंद हो गया और कुछ देर बाद चालू हुआ तो बैंक से 35 हजार रुपये कटने का मैसेज मिला। उन्होंने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
दूसरा मामला: 55 हजार रुपये खाते से गायब
सदर कोतवाली क्षेत्र के गड़वार रोड स्थित एक प्राइवेट कंपनी के एजेंट को व्हाट्सएप पर फाइल भेजी गई। काम की जल्दी में उन्होंने इंस्टॉल पर ओके कर दिया। कुछ देर बाद मोबाइल बंद हुआ और जब चालू किया तो खाते से 55 हजार रुपये निकल चुके थे। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की।
साइबर पुलिस की चेतावनी
साइबर थाने के आरक्षी अमर नाथ मिश्र ने बताया कि किसी भी फाइल में अगर एपीके लिखा हो, तो उसे कभी डाउनलोड न करें। ठगी का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। समय से शिकायत करने पर निकली हुई रकम को रोकना संभव होता है। जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।

