Ballia : कलेक्ट्रेट व तहसीलों में पांच वर्ष से जमे कर्मचारियों का शुरू हुआ तबादला

रोशन जायसवाल
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह इन दिनों में काफी एक्शन में दिखे जा रहे है। जनता का काम हो और छोटे बड़े काम को लेकर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो साथ ही शासन के मंशानुरूप सभी कार्य हो, इस दृष्टि से एक ही स्थान पर पांच वर्षों से जमे कर्मचारियों का स्थानांतरण का आदेश डीएम ने जारी कर दिया है। इसको लेकर महकमें खलबली मची हुई है।
जिले में छह तहसील है जिसमें बलिया, बैरिया, बांसडीह, सिकंदरपुर, बिल्थरारोड व रसड़ा है। इसके अलावा जिलाधिकारी कार्यालय व माडल तहसील में लगभग 100 कर्मचारी काम कर रहे है। कुछ कर्मचारियों को प्रमोशन भी मिला है। ऐसे में अब इधर से उधर हुए कर्मचारियों का काम और बेहतर करना पड़ेगा। डीएम के एक्शन के बाद अन्य सरकारी कार्यालयों में भी इसकी चर्चा होने लगी है। उधर पूर्व के दिनों में जिला पंचायत बलिया में भी लंबे समय से जमे कर्मचारियों की शासन की ओर से स्थानांतरण के लिये सूची मांगी गयी है।

