Ballia : लोन देने के नाम पर चिटफंड कंपनी लाखों रूपये लेकर फरार

देवनारायण प्रजापति,
नगरा (बलिया)। कस्बा के सिकन्दरपुर मार्ग स्थित एक चिटफण्ड बैंक लोन देने के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये वसूलने के बाद एक संस्था फरार हो गयी। सोमवार को इसकी जानकारी होते ही दर्जनों पीड़ित लोगों की भीड़ संस्था कार्यालय पर पहुंचे और मामले से पुलिस को अवगत कराया। हालांकि पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कर रही है।
कस्बा के सिकन्दरपुर मार्ग पर तीन माह पहले अगस्त महीने में मुद्रा लोन निधि लिमिटेड नाम से संस्था का कार्यालय खुला। उसके कर्मचारी गांव-गांव जाकर लोगों से लोन दिलाने के लिए दो से ढाई हजार रुपये की वसूली करने लगे। इलाके के उससा, हथौड़ी, छिटिकिंया आदि गांवों के लोगों को दो से ढाई लाख रुपये लोन दिलाने का झांसा देकर पैसा ले लिया। लोग लोन मिलने की आस में कार्यालय का चक्कर काट रहे थे।
इसी बीच सोमवार को कुछ लोग संस्था के कार्यालय पर पहुंचे तो उसमें ताला लगा हुआ था। इसके बाद लोन देने के नाम पर पैसा वसूल कर कंपनी के भागने की जानकारी के बाद सोमवार को नगरा थाने में पहुंचे पीड़ित। अधिकारियों और कर्मचारियों को फोन किया तो उनका मोबाइल बंद था। इसकी जानकारी होते ही दर्जनों की संख्या में पुरुष और महिलाएं आफिस पर पहुंच गये। उन्होंने मामले से डॉयल 112 को अवगत कराया।
सूचना पाकर पीआर वी के साथ पहुंचे जवानों ने सभी को थाने भेज दिया। ठगी के शिकार लोग थाने पर पहुंचकर पीड़ितों ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। उनका कहना था कि करीब चार सौ लोगों का पैसा लेकर कम्पनी भाग गयी है। इस मौके पर ग्रामीणों में उससा की हसीना, हथौड़ी गांव की रूबी देवी, इंदरपुर के अनिल कुमार, छिटिकिंया की सुगिया देवी, सविता देवी आदि दर्जनों महिला पुरुष थीं। एसओ अजय त्रिपाठी का कहना है कि फिलहाल किसी ने तहरीर नहीं दी है, मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका है।

