Ballia : आकाशीय बिजली गिरने से झोपड़ी में लगी आग, सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी

बैरिया (बलिया)। स्थानिय थाना क्षेत्र के ग्राम पचांयत जगदेवा के चिंतामणि राय के टोला गांव मे सोमवार की देर रात आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। जिसमें शिव शंकर सिंह उर्फ तूफानी सिंह के रिहायशी मड़हा आग के जद मे आ गया। आग लगने की घटना से वहां अफरा तफरी मच गयी। घटना के बाद ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तब तक मड़हे में गैस सिलिंडर मे आग लग गयी। जिससे सिलिन्डर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। सिलिन्डर कई दुकड़ांे मे फट गया।
यह तो संयोग ही था कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घर गृहस्थी का पूरा सामान जल राख हो गया। आग में गैस सिलिंडर, चूल्हा, चारपाई, बर्तन, कपड़ा सहित घर गृहस्थी का सारा समान जल कर खाक हो गया। इस घटना से शिवशंकर सिंह का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से लगी आग का मंजर ऐसा था कि पीड़ित परिवार के दो पुत्रियां तेज आवाज के कारण समाचार लिखे जाने तक बदहवास मूर्छित अवस्था मे थी।
दूसरी तरफ ग्राम पंचायत दया छपरा निवासी अमर पाण्डेय के नारियल के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ का ऊपरी भाग जल गया। साथ ही घर में रखा इनवर्टर का बैटरी फट गई। अन्य कोई नुकसान नहीं हुआ। सोमवार की रात आई तेज आंधी पानी से क्षेत्र के किसानों के खेतों में लगा मक्का सहित जायद की फसलों को तहस नहस कर डाला है।

