Asarfi

Ballia : बिहार में एनडीए की जीत पर बलिया में जश्न, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां

width="500"

बलिया। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की शानदार जीत और नितिश कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भाजपा कार्यालय में उत्सव का माहौल रहा। जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार फिर से बनने से विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग आज भी मुख्यमंत्री नितिश कुमार पर भरोसा करते हैं। साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिश कुमार पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ा है, क्योंकि वे जो कहते हैं उसे पूरा कर दिखाते हैं। जश्न के दौरान संजीव कुमार, कृष्णा पांडेय, मयंक शेखर, आलोक सिंह, मिथिलेश तिवारी, संजय सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *