Ballia : जाति, धर्म व भाषा देश का कर रहा बड़ा नुकसान

बलिया। जाति, धर्म व भाषा ने देश का बहुत बड़ा नुकसान किया है जिससे समाज में समानता की जगह कटुता ज्यादा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। उक्त बातें गुरूवार को पालिटिकल जस्टिस पार्टी के कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक एवं संस्थापक डा. बीपी अशोक ने कहा।
उन्होंने कहा कि समानता, स्वतंत्रता एवं सामाजिक न्याय के पृष्ठभूमि पर पालिटिकल जस्टिस पार्टी कार्य करती है। पार्टी इंसानियत एवं मानवता के धर्म को स्थापित करना चाहती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि पार्टी जनहित के कार्य के लिये कृत्य संकल्पित है। इस अवसर पर डा.जगदीश अखंड, एडवोकेट जसवीर सोनी, डा.आरएस आनंद, गौतम कुमार, सुनील निषाद, डा. राजकुमार भारती, सर्वेश ठाकुर, दिलीप भारती, अनिल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता डा. जगदीश रावत व संचालन राजकुमार भारती ने किया।

