Ballia : पुरानी रंजिश में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार

वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार बरामद
बलिया। मनियर थाना पुलिस ने पारिवारिक रंजिश में हुई हत्या के मामले में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का दांव (धारदार हथियार) भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि 19 नवंबर को मनियर क्षेत्र की बडसरी जागीर निवासी चंदन सिंह की उसके ही भाई और उसके साथियों ने गले पर प्रहार कर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने संतोष सिंह उर्फ सरल सिंह, बहारन सिंह उर्फ उदय प्रताप सिंह और हलचल सिंह उर्फ कमलेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
तीनों आरोपी घटना के बाद फरार थे। गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहले संतोष सिंह उर्फ सरल सिंह को लोहटा चट्टी के आगे बगीचे के पास से गुरूवार को पकड़ लिया। इसके बाद चांदूपाकड़ मंदिर के पास से बहारन सिंह और हलचल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या में लोहे के दांव का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।

