Asarfi

Ballia : मानपुर में खूनी भिड़ंत : पांच घायल, बढ़ते अपराध पर उठे सवाल

width="500"

चितबड़ागांव। थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर में बुधवार देर शाम दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पुरानी रंजिश को लेकर नट बस्ती में लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और चाकूबाजी तक चल गई। संघर्ष में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए, जिनमें 18 वर्षीय करन भारती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया।

घटना में घायल व्यक्तियों में अरबाज (18 वर्ष), बब्बू (40 वर्ष), पप्पू (25 वर्ष), आशा देवी (50 वर्ष, पत्नी भूल्लू नट) और चितेश्वर नगर, वार्ड नंबर 7 निवासी करन भारती (18 वर्ष) शामिल हैं। करन को गंभीर चोट लगने के कारण वीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।


थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि वादी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा गठित टीम के साथ लगातार दबिश दी जा रही है।

क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर चिंता
चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता का फायदा उठाकर अराजक तत्व लगातार सक्रिय हैं। गत नवंबर में ग्राम वासुदेव की एक नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला अब तक अनसुलझा है। वहीं चितबड़ागांव मोड़ स्थित पुलिस सहायता केंद्र के सामने दिनदहाड़े महिला से हुई चेन स्नैचिंग की घटना का भी खुलासा नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अपराधों पर तत्काल अंकुश नहीं लगा तो क्षेत्र में अराजकता का माहौल बनना तय है। पुलिस प्रशासन के प्रति बढ़ती नाराजगी के बीच लोग ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *