Ballia :बीजेपी नेता अशोक सिंह और विकास की हत्या: राजस्थान पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, बोलेरो जब्त

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के अघैला गांव निवासी व भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह और उनकी बाइक एजेंसी पर तैनात बेदुआ निवासी मिस्त्री विकास कुमार की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेरो को भी जब्त किया गया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने एक आनलाइन एप पर जेनरेटर सस्ते दाम में बेचने का झांसा देकर दोनों को जयपुर बुलाया। वहां से अपहरण कर पहाड़ियों में ले जाकर टॉर्चर किया और मोबाइल, एटीएम कब्जे में लेकर पासवर्ड उगलवाया। अशोक सिंह के खाते से करीब सात लाख रुपये भी निकाल लिए। इसके बाद 21 सितंबर की भोर में दोनों की गला दबाकर हत्या कर शव अलग-अलग कुओं में फेंक दिए।
इसकी जानकारी कोटपुतली-बहरोड़ के एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने दी। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में बदबू की सूचना पर क्रेन मंगवाकर शवों को बाहर निकाला गया। सांसेड़ी गांव से अशोक सिंह का शव और जौनायचाखुर्द गांव से विकास कुमार का शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।
गिरफ्तार आरोपियों में ये है शामिल
गिरफ्तार आरोपियों में अजीत कुमार यादव उर्फ दाना, इंद्रजीत यादव उर्फ कोतवाल, राकेश यादव उर्फ टकली, नरवीर यादव उर्फ कालिया, मंजीत यादव उर्फ बोहरा और नितिन यादव उर्फ खोटा शामिल हैं। इनमें अजीत और इंद्रजीत पर 9-9 मुकदमे, राकेश पर 4 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि मंजीत पर नारनौल में आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

