Ballia : भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है : बोले नीरज सिंह गुड्डू

बेरुआरबारी। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनौली की प्राथमिक पाठशाला पर रविवार दोपहर पिछला दलित अल्पसंख्यक पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। श्री गुड्डू ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से संवाद किया और लोगों के दुख सुख के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं समाजवादी पार्टी के पीडीए कार्यक्रम के बारे में लोगों को विस्तार से बताया।

इस पर चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को सपा आगे बढ़ने का काम कर रही है। पीडीए के लोगों द्वारा 2027 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। भाजपा केवल संविधान एवं सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है।
यह सरकार केवल पूजीपतियों की है इन लोगों को पीडीए के लोगों से कोई मतलब नहीं है। इस कार्यक्रम में कमलेश सिंह, रासबिहारी मिश्र, प्रेम सागर मिश्र, जगदीश मिश्रा, अजय गुप्ता, राकेश मिश्रा, नजीरूद्दीन, लाल जी, सुरेश यादव, रामजी, शंकर यादव आदि मौजूद रहे।

