Ballia : भाजपा और सपा में होगा सीधा टक्कर, प्रत्याशियों के समर्थक उतरे मैदान में

रोशन जायसवाल,
बलिया। यह कहना गलत नहीं होगा कि दो मई को होने वाले नगर पंचायत मनियर के उपचुनावम में भाजपा और सपा के प्रत्याशियों के समर्थकों की वर्चस्व की लड़ाई होगी। उम्मीद जतायी जा रही है कि 14 अप्रैल को भाजपा और सपा के उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भाजपा उम्मीदवार बुचिया देवी की तरफ से बांसडीह की विधायक केतकी सिंह और कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल सोनी, सुभासपा के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र हट्टी, और सपा उम्मीदवार धनवती देवी के साथ पूर्व चेयरमेन ब्रह्मशक्ति सिंह उर्फ संजय भाई ने पूरी ताकत झोंकी है।

सपा उम्मीदवार धनवती के बैनर पर पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी, विधायक व जिलाध्यक्ष संग्राम यादव, सासंद रमाशंकर विद्यार्थी, सनातन पांडेय, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, व्यासजी गोंड देखे जा रहे है। दो मई को चुनाव है और पांच मई को मतगणना है। बहरहाल जो भी हो इस बार का उपचुनाव बड़ा ही रोचक होगा। क्योंकि दो क्षत्रियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई माना जा रहा है। भले ही मैदान में उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति की महिला हो लेकिन क्षत्रियों ने अपनी प्रतिष्ठा बनायी है। बतातें चले कि इसके पहले रिंकू देवी देवी ने फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नगर पंचायत का चुनाव जीती थीं, उसके बाद दूसरे नंबर पर रही बुचिया देवी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जांच के दौरान रिंकू देवी का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया और कार्रवाई के बाद उनका चुनाव रद् कर दिया गया। अब उपचुनाव दो मई को होने जा रहा है।

चुनावी माहौल में रंगा मनियर
बलिया। पौराणिक व धार्मिक व बिंदी उद्योग से अपनी पहचान बनाने वाला मनियर इन दिनों राजनीतिक रंग में पूरी तरह से रंगा हुआ है। एक तरफ भाजपा के बुचिया देवी और दूसरी तरफ सपा से धनवती देवी के नाम का डंका बज रहा है। अभी स्थानीय स्तर के नेताओं का ही जमघट है। लेकिन यह माना जा सकता है कि चुनाव के वक्त दोनों दलों के कद्दावर नेता अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

