Asarfi

Ballia : ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के मेगा लकी ड्रॉ में चमका बलिया, शानदार उपहार विजेताओं को किए गए वितरित

width="500"

बलिया। दिवाली के अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के बलिया शोरूम में आयोजित मेगा लकी ड्रॉ में ग्राहकों का भाग्य खूब चमका। शनिवार को आयोजित इस ड्रॉ में कुल 23 शानदार उपहार विजेताओं को प्रदान किए गए जिनमें 21 वॉशिंग मशीनें, 2 मोटरसाइकिलें शामिल थीं। इस मेगा लकी ड्रॉ में ओम प्रकाश पाठक और संध्या चौबे ने मोटरसाइकिल जीतकर अपनी दिवाली को बेहद खास बना लिया।
लकी ड्रॉ का आयोजन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के बलिया शोरूम पर किया गया, जिसे उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, बलिया के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार सिंह द्वारा निकाला गया। विजेताओं को ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के बलिया शोरूम पर आमंत्रित कर शोरूम प्रोपराइटर राहुल सर्राफ ने सम्मानित किया।

बाइक जीतने वाले ओमप्रकाश ने जताई खुशी
ओम प्रकाश पाठक ने बताया, मैं ज्वैलरी की खरीदारी करने के लिए ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के बलिया शोरूम गया था। हमें लकी ड्रॉ के बारे में पहले जानकारी नहीं थी, लेकिन खरीदारी के दौरान शोरूम के ओनर राहुल सर्राफ ने बताया और हमारी शॉपिंग के अनुसार कूपन दिए। जब हमें फोन पर जीत की सूचना मिली, तो हमें विश्वास ही नहीं हुआ कि हम मोटरसाइकिल के विजेता बन गए हैं। यह हमारे लिए वाकई अविस्मरणीय पल है।

ऐश्प्रा से खरीदारी सौभाग्यशाली साबित हुई
वहीं, दूसरी विजेता संध्या चौबे ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स से की गई मेरी खरीदारी मेरे जीवन की सबसे सौभाग्यशाली खरीदारी साबित हुई। मोटरसाइकिल जीतना मेरे लिए दिवाली का सबसे बड़ा तोहफ़ा है। मैं ऐश्प्रा टीम की बेहद आभारी हूं।

यह हमारे लिये गौरव का पल: राहुल सर्राफ
बलिया शोरूम के ओनर राहुल सर्राफ ने कहा, “यह हमारे लिए भी गौरव का पल है कि ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स विजेताओं के जीवन में खुशियां लाने का माध्यम बना। हम भविष्य में भी क्वालिटी ज्वैलरी, कस्टमर सर्विस और ऐसी ही योजनाओं व ऑफर्स के साथ अपने ग्राहकों के जीवन में खुशियों की सौगात लाते रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *