Asarfi

Ballia : ददरी मेला में दंगल 11 नवंबर को, करीब 50 पहलवान लेंगे भाग

width="500"

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला-2025 के तहत आयोजित खेल कार्यक्रमों की शुरुआत कल मंगलवार, 11 नवम्बर को दोपहर 1 बजे से दंगल (जिला केसरी प्रतियोगिता) के साथ होगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता हर वर्ष की भांति इस बार भी उत्साह और जोश से भरपूर रहेगी।
दंगल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह होंगे। इस अवसर पर जिलेभर के नामी पहलवान अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे और “जिला केसरी” का खिताब जीतने के लिए अखाड़े में उतरेंगे। विगत वर्ष 2024 में जिला केसरी का खिताब सर्वेश यादव (रसड़ा) ने जीता था। इस बार भी वे अपने खिताब की रक्षा के लिए मैदान में उतरेंगे। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 पहलवान भाग ले रहे हैं।

संभावित पहलवानों की सूची
संभावित पहलवानों की सूची में सर्वेश यादव, रसड़ा (जिला केसरी), अभिषेक पाण्डेय, जमुआ, राहुल यादव, रसड़ा, अर्जुन यादव, प्रद्युम्न यादव, नगरा, जामा मनिहर, छोटे लाल, उपेंद्र यादव है। दंगल प्रतियोगिता में जोरदार मुकाबले देखने को मिलेंगे और शाम तक जिला केसरी 2025 का फैसला हो जाएगा। इसकी जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी ने दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *