Ballia : अनुपस्थित छह सफाई कर्मियों का ईओ ने काटा वेतन

बलिया। नगर के वार्ड नं.12 व 15 में तैनात कर्मचारियों में अनुपस्थित पाए गए छह सफाई कर्मियों का नपा के ईओ सुभाष कुमार ने एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।
एक सफाई कर्मी के बीमार होने के बावजूद उसकी हाजिरी लगाने और एक महिला कर्मचारी की जगह अन्य के द्वारा कार्य किए जाने पर सफाई नायक और पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर 3रू30 बजे वार्ड नं.12 के सिविल लाइन एवं वार्ड नं.15 के टैगोर नगर में चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान दोनों वार्ड में जगह-जगह कूड़ा-कचरा पसरा मिला और नालियों में प्लास्टिक भरा पाया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड नं.12 के सिविल लाइन में सफाई कर्मचारी रवि अनुपस्थित पाया गया।
जबकि वार्ड नं.15 के टैगोर नगर में सफाई कर्मचारी शमीम, सुग्रीव, ज्ञान प्रकाश गिरी, अनिल, तारा देवी, तारामुनी व राजकुमार अनुपस्थित पाएं गए। निरीक्षण के दौरान ईओ को जानकारी मिली कि सफाई कर्मचारी सुग्रीव लम्बे समय से बीमार है, उसकी उपस्थिति भी बनायी जा रही है, कार्यालय में कोई भी सूचना नहीं दी गई है।
तारामुनी की जगह अन्य कर्मचारी कार्य करते हुए पाया गया। इसको लेकर ईओ ने सफाई नायक फिरोज खॉ एवं आउट सोर्सिंग के सफाई पर्यवेक्षक पंकज कुमार को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब तलब किया है।

