Ballia : पत्रावलिया खारिज करने पर बलिया के अधिवक्ताओं ने मचाया हंगामा

अधिवक्ताओं का हुजूम जिला जज से मिलकर दर्ज कराई शिकायत
जिला जज ने कार्रवाई के दिए आश्वासन
बलिया। रसड़ा सिविल जज (जू डी) द्वारा मुकदमे खारिज करने को लेकर सिविल बार एसोसिएशन एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन का संयुक्त मीटिंग शनिवार को सिविल बार संगठन भवन में शोर-शराबे के बीच संपन्न हुआ और मीटिंग में उक्त न्यायालय के विरुद्ध कार्रवाई हेतु संयुक्त रूप से जिला जज अमित पाल सिंह को दिया गया। वैसे तो संयुक्त रूप से अधिवक्ता गण पुलिस की कार्यशैली, मनमानेपन एवं सब्जी मंडी से समस्त न्यायालय पुराने कोर्ट में पुनः वापसी को लेकर अधिवक्ताओं का अनवरत हड़ताल जारी है। सब्जी मंडी में तमाम परेशानियों को लेकर जाना नहीं चाहते है तथा अनवरत हड़ताल जारी है। वैसे खुला डैस पर जिला जज अमित पाल सिंह ने अधिवक्ताओं को आश्वस्थ किए कि जैसे आप लोग सहयोग कर रहे है उसी तरीके से आपके सम्मान को ठेस पहुंचने नहीं देंगे और सहयोग करते रहेंगे। संयुक्त मीटिंग अध्यक्ष मंडल देवेंद्र कुमार दुबे, रणजीत कुमार सिंह के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर पांडे, देवेंद्र नाथ मिश्रा, शेषनाथ तिवारी, सुरेंद्र नाथ तिवारी, विनोद प्रताप सिंह, जेपी उपाध्याय, मनोज राय हंस, अमरनाथ सिंह, हरेंद्र सिंह, शैलेश कुमार सिंह, पिंटू सिंह, अखिलेश सिंह (बार काउंसिल), चंद्रजीत सिंह यादव आदि वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे, जिसका संचालन महासचिव जय पांडे व रामविचार यादव ने किया।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

