Ballia : अधिवक्ता बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट रसड़ा के सदस्यों की बैठक, लिया यह निर्णय

शिवानंद वागले,
रसड़ा (बलिया)। अधिवक्ता बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट रसड़ा के सदस्यों की आम सभा संघ के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे की अध्यक्षता में हुई। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अधिवक्ता पूरे प्रदेश में न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन के विरोध में अधिवक्ता जिला अधिकारी एवं उपजिला अधिकारी रसड़ा को प्रधानमंत्री एवं कानून मंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा।

अध्यक्ष राधेश्याम चौबे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री आफिस का ताला बंदकर विरोध प्रकट किया वही महात्मा गांधी के मुर्ति के सामने सभी अधिवक्ताओं ने शपथ लिया कि जबतक केंद्र सरकार अधिवक्ता संशोधन बिल वापस नहीं लेती है, तब हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर इन्द्रदेव यादव, कमलेश तिवारी, राम शब्द यादव, इन्द्रजीत तिवारी, प्रेम सागर सिंह ,दीपक कुमार, अजय सिंह, अशोक सिंह, भुवनेंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, अरविंद राय आदि ने विचार व्यक्त किया। संचालन बृजबिहारी सिंह ने किया।

