Ballia : 1043 अभ्यर्थी हुए चयनित, लखनऊ में मिलेगा नियुक्ति पत्र

21 बस द्वारा पुरुष व चार बस द्वारा महिला अभ्यर्थी होंगे लखनऊ रवाना
बलिया। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों को गृह मंत्री, भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उप्र सरकार द्वारा 15 जून 2025 को जनपद लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। जनपद से चयनित अभ्यर्थियों को जनपद लखनऊ ले जाने के लिए सुगम यातायात, सुरक्षा, संचार व मेडिकल व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के लिए शनिवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में गंगा बहुद्देशीय सभागार में बैठक आयोजित की गई।

एसपी ने भीषण गर्मी के दृष्टिगत सभी अभ्यर्थियों से पानी की बोतल, ग्लूकोन-डी रखने का अनुरोध किया। इसके साथ ही प्रत्येक बस में फर्स्ट एड किट रखने हेतु निर्देशित किया। बताया कि 21 बस में पुरुष एवं चार बस में महिला अभ्यर्थी पुलिस लाइन बलिया से रवाना होंगे। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बसों में एक उप निरीक्षक व एक कांस्टेबल या हेड कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। इसका नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर मो उस्मान द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त, क्षेत्राधिकारी सदर मो उस्मान, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

