Ballia : गुणवत्ता के संबंध में जन सुविधा के सवाल पर समझौता कत्तई संभव नहीं : हंसू राम
बेल्थरारोड (बलिया)। 357 विधानसभा क्षेत्र बेल्थरारोड के विधायक हंसूराम ने मंगलवार को सीयर-सोनाडीह 8 किमी लंबे निर्माण में एफडीआर तकनीक गुणवत्ता की जांच कराई गई। तीन स्थानों से खोद कर मटेरियल के नमूने सील किए गए। विधायक राम ने कहा कि गुणवत्ता के संबंध में जन सुविधा के सवाल पर समझौता कत्तई संभव नहीं है।…
