Ballia : बुखार से पीड़ित महिला के लिये नहीं आई एंबुलेंस, आ गयी मौत

बैरिया (बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में ईलाज कराने पहुचीं विवाहिता रेफर होने के बाद घंटो एम्बुलेंस का इंतजार करती रही। एम्बुलेंस नही आई जिससे उसकी मौत ामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा परिसर में ही हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतका रानी गुप्ता (25) पत्नी अंशु गुप्ता निवासी भवन टोला जयप्रकाश नगर कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थी। एक सप्ताह पूर्व अपने मायके उदईछपरा (दुबेछपरा) आई हुई थी।
जहां से शुक्रवार की शाम उसकी ज्यादा तबियत खराब होने पर उसके पिता परिजनों के साथ उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्साधिकारी ने मरीज देखने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया और एम्बुलेंस को फोन करके ले जाने को कहा। दो घंटे तक महिला एम्बुलेंस के इंतजार में तड़पती रही और एम्बुलेंस नही आयी, और उसकी मौत सोनबरसा में ही हो गई। मौत के बाद परिजन उसे लेकर घर चले गए। घटना की जानकारी के लिए सोनबरसा अस्पताल में चिकित्सकों से संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन संपर्क नही हो पाया। घटना के बाद परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।

