Ballia : पूर्व सांसद बाबू चंद्रिका प्रसाद की पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा

बलिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सांसद स्व. बाबू चंद्रिका प्रसाद की 26वीं पुण्यतिथि रविवार को सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई। शहर के मिढ्ढी स्थित चंद्रिका सदन में लगी उनकी आदमकद प्रतिमा पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, समाजसेवियों और जनपदवासियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा के बाद जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों व तीमारदारों के बीच फल वितरण किया गया। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ. रिमझिम सिंह, पूर्व सांसद की पुत्रवधू दुर्गा श्रीवास्तव और महिला कांग्रेस कमेटी (पूर्वी जोन) की प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम पांडेय मौजूद रहीं।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व. बाबू चंद्रिका प्रसाद जिले के ऐसे सर्वमान्य जननेता थे, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और लगातार 11 वर्षों तक बलिया का प्रतिनिधित्व किया। साधारण परिवार से निकलकर उन्होंने राजनीति में नई पहचान बनाई और विकास कार्यों से लोगों के बीच ‘बाबूजी’ के नाम से लोकप्रिय हुए। वे सादगी, ईमानदारी और जनसेवा के प्रतीक माने जाते थे।
इन्होंने दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि देने वालों में सपा नेता रामजी गुप्ता, लोकतंत्र सेनानी दयाशंकर श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह संटू, पूर्व अध्यक्ष उपभोक्ता भंडार, शैलेन्द्र सिंह शैलू, पूर्व अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी बलिया, शशिकांत श्रीवास्तव, पंकज सिंह, मुन्ना यादव, अजीत दुबे, रूपेश चौबे, विजय शंकर चौबे अधिवक्ता, अमित दुबे समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। आयोजन समिति की ओर से आए अतिथियों का स्वागत स्व. बाबू चंद्रिका प्रसाद के पौत्र दीपक श्रीवास्तव ने किया और सभी का आभार जताया।

