पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान पर शादी के बंधन में बंधेंगे 300 जोड़ें

सामूहिक विवाह योजना
बॉयोमेट्रिक हाजिरी के बाद ही दूल्हा व दुल्हन को मिलेगा प्रवेश
बलिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान पर तीन नवंबर को 300 जोड़ों की शादी कराई जाएगी। समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बॉयोमेट्रिक हाजिरी के बाद ही दूल्हा व दुल्हन को प्रवेश मिलेगा।
अभी तक आए करीब 300 आवेदनों को ब्लॉकों पर सत्यापन के लिए भेजा जा रहा है। शासन की तरफ से जिले में 1390 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य दिया गया है।
इधर, डीएम ने हर ग्राम पंचायत से एक शादी का आवेदन कराने का निर्देश सचिवों को दिया गया है। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर आवेदन की कमी ने प्रशासन की परेशानी को बढ़ा दिया है। आवेदन कम होने से कार्यक्रम का आयोजन को संशय बना हुआ था।
इधर, डीएम ने सामूहिक विवाह योजना की तिथि की घोषणा करते हुए सभी ग्राम पंचायतों से एक-एक पात्र का आवेदन कराने का निर्देश सभी सचिवों को दिया है। जिले में 940 ग्राम पंचायतें हैं।
एक-एक आवेदन होने से इसकी संख्या काफी अच्छी हो जएगी। समाज कल्याण विभाग की तरफ से शादी आयोजन को लेकर टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि शादी समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है। आनलाइन पात्रों का सत्यापन करीब-करीब पूरा हो गया है। पात्रों की संख्या में बढ़ोतरी होने का पूरा अनुमान है।

