Ballia : लेखपाल से मारपीट करने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज

रसड़ा (बलिया)। तहसील परिसर में कुर्रा बटवारा का नक्शा न बनाए जाने पर मंगलवार को अपरान्ह अधिवक्ता के सहयोगी युवक द्वारा लेखपाल अवनीश रंजन के साथ की गई जाति सूचक गाली-गलौज व मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को आरोपित युवक अंकित सिंह निवासी सुल्तानपुर के खिलाफ एसी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई।
खनवर नवादा एवं सरदासपुर के प्रभारी लेखपाल अवनीश रंजन ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 26 अगस्त 2025 को अपरान्ह 2.30 बजे जब मै रसड़ा तहसील के मीटिंग हाल से बाहर आ रहा था कि अधिवक्ता विवेक सिंह मेरे पास आए और कुर्रा बटवारा के संबंध में अभी चर्चा कर ही रहे थे कि तभी वहां अंकित सिंह आया और तुरंत मेरे साथ जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए हाथा-पाई शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
साथी लेखपाल दीपक कुमार यादव ने किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अधिवक्ता की तहरीर पर जांच की जा रही है।

