Ballia : आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: बलिया में दो मोबाइल दुकानों पर छापेमारी, 30 लाख का जुर्माना

बलिया। शहर में टैक्स चोरी की शिकायत पर आयकर विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। विशेष अनुसंधान शाखा, आजमगढ़ की टीम ने चित्तू पांडे चौराहा और रामपुर उदयभान स्थित एक ही व्यक्ति की दो मोबाइल दुकानों पर छापेमारी की। जांच के दौरान गड़बड़ी मिलने पर दुकानदार पर 30 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया और विभागीय टीम कई कागजात अपने साथ ले गई। जानकारी के अनुसार, दोनों दुकानों पर लंबे समय से टैक्स अनियमितता की शिकायत मिल रही थी। इसी आधार पर आयकर विभाग की टीम ने अचानक दोनों प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर बिल-बाउचर और स्टॉक रजिस्टर की गहन जांच की।
आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर नीलेश सिंह ने बताया कि जांच में दुकानदार के खरीद-बिक्री के आंकड़े और टैक्स जमा करने में भारी अंतर पाया गया। जांच के दौरान लगभग दो करोड़ रुपये का टर्नओवर सामने आया, जबकि दुकानदार ने उसके अनुपात में टैक्स काफी कम जमा किया था। इसी आधार पर विभाग ने उस पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
उन्होंने बताया कि विभागीय टीम ने दुकानों से बिल, बाउचर और स्टॉक रजिस्टर को जब्त कर लिया है, ताकि आगे की जांच की जा सके। कार्रवाई करने वाली टीम में मैनेजर चौरसिया, निधि श्रीवास्तव, अनिल कुमार और भानु प्रताप शामिल रहे। इस कार्रवाई से शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हड़कंप मच गया है। कई व्यापारी अब अपने दस्तावेजों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं।

