Asarfi

Ballia : 2.35 करोड़ की जमानत राशि पर सरकारी कब्जा, प्रत्याशी भूल गए आवेदन करना

width="500"

बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में अलग-अलग पदों पर करीब 30274 प्रत्याशी चुनावी समर में कूदे थे। चुनाव के बाद आवेदन नहीं करने से 2.35 करोड़ की जमानत राशि जब्त होगी। नगरीय निकाय और पंचायत कार्यालय की ओर से इसकी कवायद तेज कर दी गई है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते और हारे हुए 30266 प्रत्याशियों की जमानत राशि बची है। केवल 24 जीते हुए प्रत्याशियों ने निर्धारित अवधि में जमानत राशि वापस करने के लिए आवेदन किया था। इनमें से करीब आठ प्रत्याशी ही जिला निर्वाचन कार्यालय में आवश्यक प्रपत्र प्रस्तुत कर सके, जिनकी जमानत राशि 16000 रुपये वापस की गई। 16 आवेदनकर्ता जिला निर्वाचन कार्यालय में आवश्यक प्रपत्र जमा नहीं कर सके, जिससे उन्हें जमानत राशि वापस नहीं मिली। 30250 उम्मीदवारों ने जमानत राशि वापसी के लिए आवेदन ही नहीं किया।

जीतने वाले प्रत्याशी के अलावा कुल वैद्य मतों में 1/5 प्रतिशत से कम मत पाने वाले प्रत्याशी की जमानत धनराशि जब्त कर ली जाती है। इससे अधिक मत प्राप्त करने वालों की जमानत धनराशि नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव कार्यालय द्वारा आवेदन करने के बाद वापस किया जाता है। जमानत धनराशि वापस करने के लिए उम्मीदवारों को खर्च का विवरण देते हुए छह माह के भीतर आवेदन करना होता है। नामांकन करने वाले 30274 प्रत्याशियों ने 2,35,95,000 रुपये जमानत राशि जमा की थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *