Ballia :15 दिनों के अंदर दो बार धंसा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की सड़क, बड़ा हादसा टला

शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया (बलिया)। निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में जिस हिस्से का निर्माण कार्य पूरा कर यातायात के लिए खोल दिया गया। वह बार बार धंस जा रहा है। पिछले 15 दिनों में चांददीयर के निकट दो जगहों पर राष्ट्रीय राज्य मार्ग वाहनों के गुजरने के तत्काल बाद धस गया और इस पर बड़ा गड्ढा बन गया। जिसकी चौड़ाई कम से कम पांच फीट और गहराई 10 फिट से अधिक था। यह संयोग ही है कि दोनों बार बड़ा हादसा बार-बार टल गया।
सड़क धंसने के बाद उप जिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह की सक्रियता के चलते दोनों बार उक्त मार्ग पर डायवर्सन कर इसकी मरम्मत कर दी गई, किंतु बार-बार उक्त सड़क के धंसने पर लोग ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की गुणवत्ता पर उंगली उठाने लगे है। चांददीयर निवासी अजय यादव, सुमेर यादव, संजय यादव व मनोज यादव ने इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की गुणवत्ता के जांच करने के मांग उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी व एनएचआई के बड़े अधिकारियों ने की है।
बता दंे कि भरौली से मांझी तक 85 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के मद में सरकार ने लगभग पांच हजार पांच सौ करोड़ रुपये खर्च कर दिया। जिसमें 28 सौ करोड़ रुपया मुआवजा में खर्च हुआ है। जबकि 27 सौ करोड़ रुपये सड़क निर्माण पर इतनी बड़ी धनराशि खर्च होने के बावजूद सड़क के बार बार धसने व टूटने की घटनाएं क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बैरिया निवासी लड्डू यादव, राजकुमार यादव, राजेश सिंह व मृत्युंजय उपाध्याय का आरोप है कि सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का पालन नही किया जा रहा है। उक्त लोगों का कहना है जब वाराणसी से मऊ तक राष्ट्रीय उच्च पथ का निर्माण हो रहा था तो हम लोगों ने देखा है कि मिट्टी भरने के बाद उस सड़क का सीमेंट व गिट्टी से लिंटर किया गया। तब जाकर पिच किया गया। यहा बालू मिश्रित मिट्टी भरकर रोलर चलाकर उसे पिच कर दिया जा रहा है। जिसके कारण बार बार सड़क धंस रही हैं। यही स्थिति रही तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना सड़क धसने के कारण हो सकती हैं।
——
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य हो रहा है। अभी यह सड़क निर्माणाधीन स्थिति में है। ऐसे में छोटी-मोटी समस्या आती है। उसका समाधान कर लिया जाता है। दो बार चांददीयर के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे धंसी है। यह घटना मेरे संज्ञान में है। इसका समुचित समाधान कर लिया जाएगा।
एसपी पाठक, परियोजना प्रबंधक, राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण आजमगढ़
—-
बैरिया। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बार-बार धंस रही है। इसकी शिकायत कई लोग कर चुके है की मानक के अनुरूप निर्माण कार्य नही हो रहा हैं। इसकी जांच के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्र भेज चुका हूं। साथ ही ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के अधिकारी तथा निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारियों की बैठक बुलाया हूँ। उनसे वार्ता करने के साथ आगे कार्यवाई की जाएगी।
आलोक प्रताप सिंह उपजिलाधिकारी बैरिया

