Ballia : 63 दिन से 55 घर अंधेरे में, एक व्यक्ति के विरोध पर अटका खंभा

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी ग्रामसभा के पुरवा नोनियापुरा और भेलाटारी में टूटा हुआ बिजली का खंभा पिछले 63 दिनों से नहीं लगाया जा सका है। नतीजतन 55 घरों के करीब 500 लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। गांव वालों का कहना है कि दो माह पहले खंभा टूट गया था। इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति के विरोध के चलते नया खंभा नहीं लगाया जा सका। इसके बाद से विभागीय स्तर पर कई बार शिकायतें की गईं, मगर कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई।
ग्रामीण रामकेवल चौहान, रामप्रवेश, आजाद, गुलाब चौहान, प्रमोद कुमार व राकेश कुमार का कहना है कि एक व्यक्ति की जिद की वजह से पूरी बस्ती परेशान है। रतसर फीडर के जेई कैलाश राव ने बताया कि वहां मौजूद एक महिला लगातार खंभा लगाने का विरोध कर रही है। इस वजह से काम अधूरा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस फोर्स की मदद से कार्य पूरा करा दिया जाएगा।

