Ballia : बेल्थरारोड में पुलिस कार्रवाई से रूका महाबीरी झंडा जुलूस, अफरा-तफरी का माहौल

जयप्रकाश बरनवाल
बेल्थरारोड (बलिया)। बेल्थरारोड में निकलने वाले ऐतिहासिक महाबीरी झंडा जुलूस में बुधवार को पुलिस और आयोजकों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि पुलिस ने मानक के विपरीत मानते हुए डीजे संचालक धीरज, वाहन चालक सौरभ और लाइट संचालक लकी से मारपीट की और डीजे व वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद जुलूस निकाल रही दोनों कमेटियों ने पुलिस पर अव्यवहारिकता का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम को रोक दिया।
यूनाइटेड क्लब के संस्थापक सदस्य दुर्गा प्रसाद मधुलाला ने कहा कि डीजे निर्धारित मानक के अनुरूप लगाया गया था और उसके ऊपर सर्च लाइट लगी थी। अगर प्रशासन को यह मानक से अधिक लग रहा था तो केवल आवाज कम करने के लिए कहा जाना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की कार्यप्रणाली योगी सरकार में निरंकुश हो गई है और यहां तक कहा कि “हम भाजपा समर्थक हैं, लेकिन सपा शासन में भी ऐसा नहीं हुआ था।”
आयोजन समिति की मांग के बाद पुलिस ने डीजे को आयोजकों को वापस सौंपा। इसके बाद करीब साढ़े तीन घंटे की देरी से जुलूस निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई और लगभग चार घंटे विलंब के बाद जुलूस निकाला जा सका। इस दौरान दर्शकों में हंगामा और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

