Ballia : बैरिया पुलिस ने अपहरण मामले के वांछित अभियुक्त को दबोचा, अपहृता पहले ही सकुशल बरामद

बलिया। जनपद बलिया में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बैरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बैरिया पुलिस ने अपहरण मामले में वांछित अभियुक्त कमलेश राम पुत्र श्रीराम राम निवासी जमालपुर, थाना बैरिया को गिरफ्तार कर लिया।
मामला 10 अगस्त 2025 का है, जब वादी ने थाना बैरिया में तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को अभियुक्त बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस आधार पर मुकदमा संख्या 294/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस दर्ज किया गया था। पुलिस की सक्रियता से अपहृता को पहले ही सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था।
इसी क्रम में मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक प्रदीप पासवान व पुलिस टीम ने जमालपुर तिराहे के पास दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसे न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

