Asarfi

Ballia : बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर सम्मानित की गई होनहार छात्रा शिवांगी सिंह

width="500"

बलिया। आरके मिशन स्कूल सागरपाली में बलिया बलिदान दिवस पर एक विशेष उपलब्धि के रूप में उभरी छात्रा शिवांगी सिंह। विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा शिवांगी सिंह ने एस.एस.सी सी.जी.एल 2024 उत्तीर्ण कर वित्त मंत्रालय में अनुभाग अधिकारी का पद हासिल कर गृह मंत्रालय के तहत विश्व बैंक विभाग की जिम्मेदारियों को संभालने का शपथ लिया। विद्यालय परिवार के लिए यह गौरवमयी उपलब्धि है। शिवांगी सिंह प्रारंभ से ही होनहार छात्रा रही है। शिवांगी 2019 में पीसीएस बैच में 93 प्रतिशत अंक के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
शिवांगी की उपलब्धि वर्तमान छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादाई स्रोत है। विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव द्वारा छात्रा को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने शिवांगी को शब्द सुमन अर्पित करते हुए अनेकानेक बधाइयां दी। शिवांगी ने अपने इस महान उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का दिशा निर्देश, स्वयं के कठिन परिश्रम एवं समय प्रबंधन को दिया।

याद किए गए बागी बलिया के बलिदानी
आरके मिशन स्कूल में बलिया बलिदान दिवस को एक उत्सव के रूप में आयोजित किया गया। विदित है कि बलिया के स्वतंत्रता सेनानियों ने सन 1942 में ही भारत की स्वतंत्रता का ऐलान करते हुए बलिया में ध्वजारोहण कर अंग्रेजों को जंग के मैदान में धूल चटाई थी। इस पावन अवसर पर कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य नाटिका के माध्यम से बलिया के बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम बहुत ही जीवंत प्रतीत हो रहा था।
कक्षा 11वीं की छात्रा रूपाली यादव ने अपनी जोरदार कविता के माध्यम से चित्तू पांडेय, मंगल पांडेय, वीर लोरिक एवं अन्य तमाम बलिदानियों की वीरता की गाथा को उजागर किया। कार्यक्रम के दौरान संजीव सिंह, संतोष सिंह, धर्मेंद्र वर्मा, प्रशांत मौर्य, सुनीता ज्योति, रंजना राय, अंजनी प्रजापति, पूनम सिंह, राकेश चौबे एवं अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *