Asarfi

Ballia : तहसील बैरिया में संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने की जनसुनवाई

width="500"

संपूर्ण समाधान दिवस में 66 आवेदन पत्र आए, जिसमें 05 आवेदन का मौके पर हुआ निस्तारण
बलिया।
तहसील बैरिया में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई की। इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं लेकर अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये।

साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के लाभ के लिए प्राप्त प्रार्थना- पत्रों पर ऑनलाइन आवेदन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर शिकायत का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे जनता को राहत मिल सके। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 66 आवेदन पत्र आए जिसमें 05 मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने थाना स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पुलिस जनहित से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करे और पीड़ितों को न्याय दिलाने में लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी (न्यायिक) बैरिया निशांत उपाध्याय, सीएमओ, डीडीओ एवं सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *