Asarfi

Ballia : गड्ढों से भरे सड़क का जन्मदिन, युवाओं ने केक काटकर जताया विरोध

width="500"

बलिया। शहर के मुख्य मार्ग काजीपुरा मिड्ढी चौराहा मार्ग के वर्षों से क्षतिग्रस्त होने से व्यथित हो कर मुहल्ले वासियों ने छात्र नेता सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू के नेतृत्व में सड़क का केक काटकर जन्मदिन मनाया।
रानू पाठक ने बताया कि बीते कई वर्षों से शहर के मुख्य मार्गों में शामिल सतीश चंद्र कॉलेज से काजीपुरा होते हुए कचहरी को जोड़ने वाले सड़क की हालत दुर्दशा ये सड़क खुद बता रही है, बरसात के मौसम में इस मार्ग से आवागमन और भी मुश्किलों भरा होता है, सड़क सैकड़ों गढ्ढे से भरा पड़ा है आए दिन यहां लोग गिर के चोटिल होते है, इसके जानकारी के बावजूद भी जिम्मेदारों में चुप्पी साध रखी है, जिससे कि क्षुब्ध हो कर युवाओं ने प्रशासन को आईना दिखाने के लिए सड़क का जन्मदिन मनाया, बाकायदा चूने से गड्ढों को चिन्हित कर उन्हें फूलों से सजाया फिर मंत्रोच्चार के बीच उसका केक काटकर जन्मदिन मनाया।
प्रशासन को आगाह करते हुए इसके शीघ्र मरम्मत की मांग न होने पर मोहल्लेवासियों के साथ बृहद आन्दोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। इस अवसर पर इमरान खान, हबीद अंसारी, गौरी, पंकज पाण्डेय, संतोष वर्मा,मोहित गुप्ता, विशाल सोनी, अंकित पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, भीम यादव, संतोष वर्मा, रोशन वर्मा, यशराज पाठक, नारायण जायसवाल, रणजीत चौहान, शिवम जायसवाल, गोलू कुमार आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *