Ballia : जन्माष्टमी पर द होराइजन स्कूल में राधा कृष्ण रूप में सजे बच्चों ने मोहा मन

बलिया। द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर गड़वार में जन्माष्टमी पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, विद्यालय के नन्हें मुन्ने बालक बालिकाओं ने राधा कृष्ण के रूप में अपने अभिनय से सभी का मन मोह लिया।

छात्रों ने राधा कृष्ण के रूप में अपने अभिनय से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी अदाकारी और उत्साह ने सभी को आकर्षित किया। ऐसा लग रहा था मानो द होराइजन स्कूल वृन्दावन में बदल गया हो। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस सिंह ने सभी राधा कृष्ण बने छात्रों के साथ मिलकर फोटो खिचवाया। यह पल सभी के लिए यादगार बन गया।

प्रधानाचार्य ने छात्रों के अभिनय की सराहना की और उन्हें बधाई दी। विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह जी ने दूरभाष पर जन्माष्टमी पर सभी को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्रों के उत्साह और अभिनय की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

