Ballia : अस्पताल परिसर में कर्मचारी का शव फंदे से लटका मिला, मचा हड़कंप

सिकंदरपुर। डोमनपुरा मोहल्ला निवासी सतीश राम (50) पुत्र स्व. मुन्नर राम, जो रुद्रवार स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में पशुपालक पद पर तैनात थे, शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। उनका शव अस्पताल परिसर स्थित कार्यालय में पंखे से रस्सी के सहारे लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी और परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, सतीश राम बीते तीन वर्षों से रुद्रवार पशु चिकित्सालय में तैनात थे और परिवार सहित परिसर में बने आवास में रहते थे। गुरुवार की रात खाना खाकर रोज की तरह चारपाई पर सोए थे, लेकिन सुबह तक घर नहीं लौटे। खोजबीन के दौरान परिजनों ने उनका शव कार्यालय कक्ष में फंदे से लटकता पाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। मृतक अपने पीछे पत्नी इंदु देवी, तीन बेटियां और दो बेटों को छोड़ गए हैं।
प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी अनिल राय ने बताया कि सतीश शराब पीने के आदी थे, जिसे लेकर परिजनों से अक्सर कहा-सुनी होती रहती थी। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

