Ballia : असनावार गांव की सड़कों पर जलजमाव और गड्ढों की भरमार, लोगों में आक्रोश

बलिया। चिलकहर ब्लॉक के असनावार गांव की सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है। जगह-जगह जलजमाव और अनगिनत गड्ढों के कारण लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। इन गड्ढों में गिरकर अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को होती है, जिन्हें रोजाना इन खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है। रामजी गुप्ता, दिनेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, सरल गुप्ता और बेचन शर्मा ने बताया कि इस संबंध में कई बार मौखिक और लिखित शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

