Asarfi

Ballia : बेहतर माइलेज और नई तकनीक से लैस एचएफ डीलक्स प्रो लांच

width="500"

बलिया। जीबी हीरो माल्देपुर एवं गोपालजी हीरो पर हीरा मोटोकार्प की बहुप्रतिक्षित मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स प्रो लांच हुई, जिसका फीता एवं केक काटकर पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रोपराइटर अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि यह बाइक नई डिजाईन, सेंगमेंट में अग्रणी फीचर्स और बेहतरीन ईधन दक्षता के साथ यह माडल एंट्री लेबल के मोटरसाइकिल सेगमेंट को बड़ी संख्या में ग्राहकों के लिये और आकर्षक बनाता है।

सेगमेंट में पहला एलईडी हेडलैंप, बेहतरीन माइलेज, सेगमेंट में पहला डिजिटल कंसोल, नए ग्राफिक्स उपलब्ध है। यह 100 सीसी में 8000 आरपीएम पर अधिकतम 7.9 बीएचपी का पावर देती है जिससे अपने श्रेणी में 71 किमी की माइलेज प्रदान करती है। अंत में अनिल श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों व मुख्य अतिथि को पुष्प देकर सम्मानित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *