Asarfi

Ballia : बारिश में धंसी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की सड़क, बाल-बाल बचे कई राहगीर

width="500"

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के चांददीयर चौराहे से करीब 50 मीटर दक्षिण बुधवार सुबह तेज बारिश के दौरान निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की सड़क अचानक धंस गई। हादसे में बिहार के सारण जिले के रिविलगंज निवासी 34 वर्षीय रविन्द्र नोनिया घायल हो गए। घटना उस समय हुई, जब रविन्द्र नोनिया साइकिल से बैरिया की ओर जा रहे थे। अचानक सड़क का हिस्सा धंस गया और वे उसमें गिरकर फंस गए। मौके पर मौजूद सुरेन्द्र यादव मुखिया और अर्जुन सिंह ने राहगीरों को रोकते हुए घायल को सुरक्षित बाहर निकाला और नजदीकी निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया। समय रहते लोगों ने यातायात रोक दिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और संबंधित विभाग को सूचित किया। उन्होंने जिलाधिकारी को घटना की जानकारी देकर विभागीय अधिकारियों को तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। घटनास्थल पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।

ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों के मुताबिक, पहले यहां एक पुलिया थी, जिसे ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत चौड़ा किया गया। दो पुलियों के बीच की खाली जगह में केवल बालू भरकर ऊपर से पिचिंग कर दी गई और आवागमन शुरू कर दिया गया। बारिश में पानी के बहाव से नीचे की बालू बह गई और सड़क धंस गई।

हाइवे मैनेजमेंट की सफाई
ग्रीनफील्ड के हाइवे मैनेजर सुजीत ठाकुर ने कहा, नई पुलिया के बीच डाली गई मिट्टी पानी के बहाव से धंस गई है। मरम्मत का कार्य जल्द किया जाएगा। वहीं, एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि इस मार्ग पर गुणवत्ता की कमी के चलते तीन स्थानों पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। जांच जरूरी है, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *