Ballia : शादी का झांसा देकर विधवा भाभी से दुष्कर्म, दहेज लेकर भी किया इनकार, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बैरिया (बलिया)। क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। देवर पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर अपनी विधवा भाभी के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उम्र का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया और उसके पिता ने पीड़िता के पिता से दहेज की मांग कर डाली।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी के पिता ने कहा कि यदि मोटरसाइकिल, 50 हजार रुपये नगद और अन्य आवश्यक सामान दहेज में दोगे तो बेटे की शादी करा देंगे। मजबूर और आर्थिक रूप से कमजोर पीड़िता के पिता ने कर्ज लेकर मांगी गई मोटरसाइकिल, नगदी और सामान आरोपी पक्ष को दे दिया। लेकिन आरोप है कि सामान लेने के बाद कुछ दिनों तक शादी की तारीख टालते रहे और फिर साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, दहेज में लिया सामान भी वापस नहीं किया।
जब पीड़िता थाने पहुंची तो आरोप है कि पुलिस ने पहले टालमटोल किया और बाद में कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने बैरिया पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
प्रभारी निरीक्षक बैरिया, मूलचंद चौरसिया ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर घटना के करीब 10 महीने बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की विवेचना की जा रही है।

