Asarfi

Ballia : शहीद विनोद राय के सम्मान में नरहीं में जुटेंगे दिग्गज नेता

width="500"

पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने श्रद्धांजलि सभा को ऐतिहासिक बनाने का किया आह्वान
नरही (बलिया)।
फेफना विधानसभा क्षेत्र के नरही में 12 अगस्त को आयोजित होने वाली शहीद विनोद राय की श्रद्धांजलि सभा एवं तिरंगा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा सोमवार को पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने की। यह आयोजन नरही खेल मैदान में होगा।


जनसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’, सुभासपा के प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी, जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, पूर्व विधायक संजय यादव, सुरेंद्र सिंह, राम इकबाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू सहित प्रदेश और जिले के अनेक नेता शामिल होंगे।

श्री तिवारी ने श्रद्धांजलि सभा एवं तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक रूप देने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने शहीद साथी के सम्मान में नरही मैदान में एकत्रित हों। इसके पूर्व उन्होंने दर्जनों स्थानों पर कार्यकर्ता बैठकों के जरिए तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर अंजनी राय, मोतीचंद गुप्ता, भोला ओझा, आरकेश दुबे, मंटू राय, विनोद सिंह, दीपू राय, शिकारी राय, अजय सिंह, विनय राय, गुड्डू राय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *