Ballia : राशन वितरण में धांधली का आरोप, बाढ़ पीड़ितों ने किया एनएच-31 जाम

बलिया। बाढ़ प्रभावित हल्दी क्षेत्र के ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा, जब उन्होंने राशन वितरण में कथित धांधली का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर धरना देकर घंटों जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) बलिया को मौके पर बुलाने की मांग की।
मौके पर पहुंचे एसडीएम बलिया से ग्रामीणों ने शिकायत की कि कोटेदार पुष्पा देवी को केवल अपने कार्डधारकों में राशन वितरण करना था, लेकिन बीच में ही दूसरे कोटेदार के कार्डधारकों को भी राशन दिया जाने लगा। ग्रामीणों ने विरोध किया तो कुछ लोगों ने तर्क दिया कि हल्दी में बाढ़ आई ही नहीं, जिससे बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश और बढ़ गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस विवाद के बाद एसडीएम ने तत्काल वितरण रुकवा दिया, जिससे नाराज होकर उन्होंने बीच सड़क पर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि जब तक जांच कर धांधली रोकी नहीं जाएगी, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।
स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अब हर कोटेदार लेखपाल की मौजूदगी में घर-घर जाकर राशन वितरित करेगा, और जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद भी ली जाएगी। उन्होंने थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप सिंह को निर्देश दिया कि राशन वितरण की प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने में पूरा सहयोग करें। इस दौरान जाम के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद ही जाम खुल सका।

