Ballia : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अखाडे में भांजी लाठी

बलिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह देर रात बलिया पहुंचे और महावीरी झंडा जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान परिवहन मंत्री विशुनीपुर चौराहे के पास जुलूस में लाठी भांजकर खूब तालियां बटोरी। इस दौरान जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे लगते रहे।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में महावीरी झंडा पर्व की चर्चा होती है। आज के अवसर पर महावीरी झंडा जुलूस में शामिल युवाओं का व आयोजकों व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं जिनके प्रयास से महावीरी झंडा जुलूस संपन्न हुआ। कहा कि यह जुलूस समृद्ध इतिहास और अमर शौर्य प्रतिमा का अनुपम प्रतीक है।

रात दो बजे समाप्त हुआ महावीरी झंडा
बलिया। महावीरी झंडा जुलूस का अंतिम अखाड़ा गुदरी बाजार अखाड़ा कमेटी रात दो बजे पास हुआ। उसके बाद रात ढाई बजे आधे शहर में बिजली आई। नगरवासियों ने गर्मी से राहत की सांस ली। वहीं जिला प्रशासन ने भी शांतिप्रिय तरीके से संपन्न हुई महावीरी झंडा के बाद राहत की सांस ली। पहला झंडा नगर कमेटी का करीब रात नौ बजे पास हुआ। उसके बाद विजयीपुर, लोहापट्टी, टाउन हाल, चमन सिंह बागरोड, सिनेमा रोड, बालेश्वर घाट रोड उसके बाद अंतिम में रात दो बजे गुदरी बाजार कमेटी का अखाड़ा पास हुआ।

