Ballia : योगेश्वर सिंह के सिर पर अजय ने बांधी पगड़ी

रोशन जायसवाल,
बलिया। सहतवार के ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस में समाजसेवी अजय सिंह के साथ लोकसभा सलेमपुर के नेता योगेश्वर सिंह शामिल हुए। इस दौरान अखाड़े में प्रदर्शन कर रहे नौजवानों के प्रति आभार व्यक्त किया। योगेश्वर सिंह ने कहा कि 1910 में ब्रिटिश हुकूमत के शासक जार्ज पंचम के ताजपोशी के विरोध में महावीरी झंडा जुलूस निकाला जाता है।

पूरी दुनिया में बलिया का यह ऐतिहासिक पर्व जाना जाता है। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सहतवार में जहां एक तरफ रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें भाईयों के कलाईयों पर रक्षाबंधन बांधकर इस पर्व को मनाया है वहीं महावीरी झंडा जुलूस में हनुमान भक्तों ने अपने उत्साह में कोई कमी नहीं छोड़ा है।

मैं बधाई देना चाहता हूं समाजसेवी अजय कुमार सिंह को जिन्होंने महावीरी झंडा जुलूस में शामिल सभी लोगों का दिल से स्वागत किया है। इस अवसर पर अजय सिंह ने योगेश्वर सिंह के सिर पर पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।

