Asarfi

Ballia : परिवहन मंत्री व डीएम ने बाढ़पीड़ितों में बांटे 200 राशन किट

width="500"

जिले में अब तक लगभग 21700 बाढ़ पीड़ित परिवारों को वितरण हुई राशन किट
बलिया।
उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रविवार को टाउन हॉल परिसर में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राशन किट वितरण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में बाढ़ प्रभावित पीड़ित परिवारों को 200 राशन किट वितरण किया गया।
परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक पीड़ित तक राहत पहुंचाने के लिए पूरी गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और हर ज़रूरतमंद को समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। किसी भी जरूरतमंद को राहत से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।

सुबह-शाम बाढ़ पीड़ितों को दिया जा रहा भोजन
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार भ्रमण किया जा रहा है और सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों को दोनों टाइम पका हुआ भोजन व खाद्यान्न सामग्री लगातार वितरण किया जा रहा है, इसके लिए सभी क्षेत्र में हम लोगों ने खाना की व्यवस्था कराई और सुबह, दोपहर का नाश्ता और शाम को भोजन का लंच पैकेट दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया राहत सामग्री कीट बाढ़ पीड़ित परिवारों को वितरण किया जा रहा है और जनपद के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक लगभग 21700 बाढ़ पीड़ित परिवारों को राशन किट वितरण किया जा चुका है। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पीड़ित परिवारों को लगभग 02 लाख लंच पैकेट वितरण किया जा चुका है।

मेडिकल टीम भी है सक्रिय
बाढ़ के दौरान कोई भी व्यक्ति बीमार पड़ता है और छोटे बच्चे एवं गर्भवती महिला को असुविधा न होने पाए इसके लिए चिकित्सा टीम के माध्यम से एक-एक वार्ड में मेडिकल कीट दिया जा रहा है। साथ ही पशुओं को इलाज और टीका लगाए जा रही है, इसके लिए सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीम लगाई गई है और पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसो की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है जिससे पशुओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। वहीं गंगा व घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जनपद में 154 गांव बाढ़ से प्रभावित है।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम, एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सीएमओ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *