Ballia : पति की हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, चाकू बरामद

बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र में पति की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू और मृतक की चप्पल बरामद की गई।
क्या है मामला
थाना सहतवार क्षेत्र के ग्राम अतरडरिया निवासी अनिल चौहान (35) 5 अगस्त की शाम अचानक लापता हो गए। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 6 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली कि चकनी पुल के नीचे एक शव पड़ा है। परिवार मौके पर पहुंचा तो शव की पहचान अनिल चौहान के रूप में हुई। गले पर चोट के निशान देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
मृतक की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बहू अनीता देवी और उसके प्रेमी दिलीप चौहान (निवासी अतरडरिया) ने मिलकर अनिल की हत्या की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
गिरफ्तारी और बरामदगी
10 अगस्त की सुबह मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सहतवार स्टेशन की ओर जाने वाले तिराहे, बालक ब्रह्म बाबा स्थान के पास से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल करते हुए हत्या की पूरी कहानी बताई। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल एक चाकू और मृतक की एक जोड़ी चप्पल बरामद की।
एसपी का निर्देश और टीम की भूमिका
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, कांस्टेबल रुकशाद खान, महिला कांस्टेबल बंदना यादव और कांस्टेबल विनोद यादव शामिल रहे। दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया।

