Ballia : पुलिस ने गुम हुआ पर्स नगदी व दस्तावेज़ समेत लौटाया, दंपत्ति ने दी धन्यवाद

बलिया। मनियर थाना पुलिस ने रक्षाबंधन के दिन क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक गुम हुआ पर्स बरामद कर उसके मालिक को लौटा दिया। पर्स में 6,537 नगद, तीन आधार कार्ड और एक एटीएम कार्ड था।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी बांसडीह व थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में यह सफलता मिली।
शनिवार को उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव और कांस्टेबल भानु प्रताप यादव बहदुरा चट्टी पर गश्त के दौरान एक लावारिस पर्स मिलने की सूचना पर पहुंचे। जांच में पता चला कि यह पर्स रविन्द्र कुमार, निवासी सुरहिया थाना सहतवार का है, जो अपनी पत्नी के साथ राखी बंधवाने बहदुरा आए थे और रास्ते में पर्स गिर गया था।
पुलिस ने संपर्क कर पर्स उसके मालिक को सौंपा। पर्स में रखी सभी सामग्री सही-सलामत पाकर दंपत्ति ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

