Asarfi

Ballia : बलिया में जाम का झाम: कार्यालय, बाजार व स्कूल जाने वाले लोग घंटों फंसे रहे

width="500"

बलिया। मंगलवार को शहर में जगह-जगह भयंकर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार की छुट्टी और सोमवार की बारिश के चलते अधिकांश लोग जरूरी कामों के लिए घर से बाहर नहीं निकल पाए थे। जैसे ही मंगलवार को मौसम साफ हुआ, लोगों ने बकाया काम निपटाने के लिए बाजार, सरकारी कार्यालयों, बैंकों, स्कूलों व अन्य संस्थानों की ओर रुख किया।
सुबह से ही शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ने लगी, जिससे यातायात पर दबाव पड़ना शुरू हो गया। सबसे अधिक समस्या टीडी कॉलेज चौराहा, चित्तू पांडेय रेलवे क्रॉसिंग, कचहरी रोड़ और बस स्टेशन के आसपास देखी गई। इन स्थानों पर दोपहिया, चारपहिया और ई-रिक्शा की भीड़ ने हालात और बिगाड़ दिए।

रेलवे क्रॉसिंग बना गले की फांस
चित्तू पांडेय रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों की आवाजाही के चलते फाटक बार-बार बंद होते रहे, जिससे जाम की स्थिति और भी गंभीर हो गई। ट्रेन निकलने के बाद जब फाटक खुला, तो एक साथ दोनों ओर से वाहनों का दबाव बढ़ गया और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, मरीज और वरिष्ठ नागरिक घंटों जाम में फंसे रहे। कुछ स्थानों पर तो जाम इतनी देर तक लगा रहा कि लोग पैदल ही रास्ता तय करने को मजबूर हो गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *