Ballia : परिवहन मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, राहत कार्यों में तेजी के निर्देश

बलिया। नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों धरनीपुर, दुबहड़, भड़सर, बसरीकापुर, ओझवलिया, बहादुरपुर, नंदपुर, सुल्तानपुर, हल्दी व भरसौता का प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को दौरा कर स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में हर एक प्रभावित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। दयाशंकर सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रभावित लोगों को यथाशीघ्र आवश्यक राहत और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं।

